Pages

Thursday 21 April 2016

भगवान इंसान की सबसे बड़ी खोज ।

वेदों एवं पुराणों के अनुसार ब्रह्माण्ड की संरचना भगवान ब्रह्मा ने की थी । साथ ही साथ यह भी कहा जाता है की वे विष्णु भगवान की नाभि से निकले कमल से अवतरित हुए थे । ठीक है हम यह मान लेते हैं की यह सच है तो विष्णु ने भगवन कहां से जन्म लिया था । इन सब सवालों के जवाब तो अभी तक कई इंसानों को नहीं पता है । तो आइये चलते हैं इनके जवाब ढूँढ़ने ।


अगर हम किसी भी धर्मों में झाँक के देखें तो हम सही ढंग से यह अनुमान लगा सकते है की हम जिस भी प्राकृतिक घटना को अगर हम समझ नहीं सके तो हमने उसे भगवान का नाम दे दिया । कुछ उदाहरण है जैसे की :-
1 ) सूर्य के प्रकाश का कोई भी कारण हमें नहीं पता था तो हमने उन्हें सूर्य देव बन दिया ।

2 ) इंद्रधनुष को जो की प्रकाश के अपने अलग अलग रंगों में टूटने के कारण बनता है । देवेन्द्र का धनुष बन गया ।